Axar Patel credits to bowlers after win vs LSG says we did not take wickets but we were in control of the game अक्षर पटेल ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा, बताया कैसे पाया लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेम पर कंट्रोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel credits to bowlers after win vs LSG says we did not take wickets but we were in control of the game

अक्षर पटेल ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा, बताया कैसे पाया लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेम पर कंट्रोल

  • डीसी के कैप्टन अक्षर पटेल ने अपनी टीम के गेंदबाजों को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय दिया। लखनऊ की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन जैसे ही कुछ विकेट मिले तो दिल्ली ने दमदार वापसी की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
अक्षर पटेल ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा, बताया कैसे पाया लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेम पर कंट्रोल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दिलाई। बल्लेबाजों का भी योगदान दिल्ली की जीत में रहा, लेकिन गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी। यहां तक कि पहले विकेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 87 रनों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन लखनऊ की टीम 159 रन ही 20 ओवर खेलकर बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ा। मुकेश कुमार ने 4 विकेट निकालकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। लखनऊ के लिए एडेन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ा था।

अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की, हमने विकेट नहीं लिए, लेकिन हम खेल पर नियंत्रण में थे। एक बार जब हमने 2 विकेट जल्दी चटकाए, तो हमने लय हासिल कर ली और सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्हें 160 के अंदर रोक दिया। मुझे थोड़ी चोट लगी है, जिसकी वजह से मैं अब तक ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाया हूं और आज मैं अच्छी लय में महसूस कर रहा था और मैंने आगे गेंदबाजी की।” अक्षर पटेल ने पारी का पहला ओवर किया।

ये भी पढ़ें:2010 में IPL डेब्यू और 2025 में पूरे किए 1000 रन, मिचेल मार्श चले कछुए की चाल

उन्होंने आगे कहा, "मैं मैच-अप को भी देख रहा था (जब भी मैंने गेंदबाजी में बदलाव किया) और इसी तरह मैंने अपने गेंदबाजों को रोटेट किया और सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं जब भी बल्लेबाजी करने के लिए जाता हूं, तो हमेशा अपनी ताकत के अनुसार खेलता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस स्थिति में बल्लेबाजी कर रहा हूं, और जब भी मैंने गेंदबाज को लाइन-अप करने की कोशिश की है, तो मुझे सफलता मिली है, इसलिए अच्छा लग रहा है। हम अपनी फील्डिंग में थोड़ा सुधार कर सकते हैं। आगे आने वाले महत्वपूर्ण खेलों के दौरान ड्रॉप चांस महत्वपूर्ण होंगे।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |