आतंकवाद के खात्मे के लिए संतों ने शुरू किया हवन
Prayagraj News - प्रयागराज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत सरकार ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर...

प्रयागराज। पहलगाम आतंकी हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। भारत सरकार अलर्ट मोड में है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। भारतीय सेना, विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं पूरे देश में लोगों में आक्रोश है। आतंकवाद के खात्मे के लिए श्रृंगवेरपुर धाम में सुबह से ही हवन पूजन चल रहा है और आहूति दी जा रही है। बटुक ब्राह्मणों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खत्म करने के लिए एक हजार आहुतियां दे रहे हैं। स्वामी शांडिल्यजी ने कहा कि भगवान राम ने यहा से पूजन हवन के बाद लंका विजय हासिल की थी। यह अनुष्ठान अनवरत चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।