पटना विवि में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। छात्र पटना विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नामांकन इंटर के अंकों के आधार...

पटना विवि में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम सहित तमाम वोकेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों का नामांकन इंटर के अंकों के आधार पर होगा। छात्र एक साथ कई कॉलेजों को चुन सकते हैं। छात्रों के पास कॉलेज चयन का विकल्प दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पटना विवि के अलग-अलग कॉलेजों में अलग सीटें निर्धारित हैं। पटना कॉलेज में साढ़े सात सौ सीटें हैं, जबकि पटना साइंस कॉलेज में साढ़े छह सौ सीटें हैं। बीएन कॉलेज में बीए और बीएससी मिलाकर एक हजार से सीटें हैं। वाणिज्य महाविद्यालय में बीकॉम कोर्स चार सौ सीटें हैं। मगध महिला कॉलेज में तीन संकायों को मिलाकर पन्द्रह सौ सीटें हैं। इसी तरह से अन्य कॉलेजों में सीटें निर्धारित हैं। स्नातक कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया 26 जून को होगी। वहीं स्नाकोत्तर में 11 अगस्त को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। वहीं पीजी एमए, एमएससी और एमकॉम सहित स्नातकोत्तर स्तरीय वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए दो जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। स्नातक में आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई और पीजी में 21 जुलाई निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।