निगम ने डिवीजनवार नए वार्डों को बांटे
गुरुग्राम नगर निगम ने नए वार्डों के अनुसार आठ डिवीजन का बंटवारा किया है। अधिकारियों की ड्यूटी वार्ड के अनुसार लगाई गई है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। पहले वार्डों में डिवीजन का स्पष्ट बंटवारा न...

गुरुग्राम। नगर निगम ने नए वार्डों के हिसाब से जोन निर्धारित होने के बाद अब डिवीजन का भी बंटवारा कर दिया है। अब निगम में सात की बजाया आठ डिवीजन होंगे। नए डिवीजज के अनुसार अधिकारियों की ड्यूटी भी वार्ड अनुसार लगा दी गई है। बता दें कि डिवीजन के अनुसार वार्ड नहीं बंटने को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान ने 22 अप्रैल को वार्ड नहीं बंटने से 50 करोड़ के विकास कार्य अटके शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को वार्ड को डिवीजन अनुसार बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। बता दें कि निगम सदन बनने के बाद अब वार्डों में पार्षद भी विकास कार्यों की मांग करने लगे हैं। लेकिन फील्ड में जेई और इंजीनियरिंग के अधिकारियेां की ड्यूटी स्पष्ट नहीं होने के कारण काम अटके हुए थे। नए वार्डों में अब सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
-------------------
- जोन-1 में डिवीजन-एक-ए
वार्ड नंबर-09,10, 16, 17
कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार
----
डिवीजन-एक बी
वार्ड नंबर-11, 14, 15, 18, 5, 6, 33-34
कार्यकारी अभियंता- अजय पंघाल एसडीओ- प्रेम सिंह, जेई- मुलायम सिंह
-----------------
डिवीजन-दो बी
वार्ड 7, 8, 28, 29, 30, 32 एसडीओ- वसीम अकरम, जेई- जसविंदर
----------
जोनन-तीन, डिवीजन-तीन ए
वार्ड- 01, 02, 03, 04, 12 और 13
कार्यकारी अभियंता- मनोज कुमार
-----------
डिवीजन-तीन बी
वार्ड 27 एसडीओ- कृष्ण कुमार, जेई- दीपक यादव
वार्ड 31 जेई- शुभम
वार्ड 35 जेई- देवेंद्र
वार्ड 36 जेई- सुनील कुमारजोन-चार, डिवीजन-चार ए:
वार्ड 19-एक्सईएन अजय पंघाल, एसडीओ- कुलदीप कुमार, जेई- आरिफ खान
वार्ड 20 जेई- संदीप हुड्डा
वार्ड 21- जेई- रितेश
वार्ड 22- जेई- मिलन यादवडिवीजन-चार बी वार्ड 23- एसडीओ पवन, जेई- विनय वर्मा
वार्ड 24- जेई- राबिन
वार्ड 25- जेई- सुमित चौधरी
वार्ड 26- जेई- राकेश कुमार
---
बिजली शाखा
कार्यकारी अभियंता -सचिन यादव
एसडीओ- आशीष हुड्डा (जोन तीन-चार), एसडीओ- यतेन्द्र सिंह (जोन एक और दो )
जेई- देवेंद्र, महेंद्र, राहुल शर्मा, मोहम्मद आजम
---
बागवानी विभाग
कार्यकारी अभियंता - अजय पंघाल
एसडीओ- कुलदीप कुमार, नईम हुसैन, पवन
जेई- सुनील कुमार, हिमांशु, गुलशन यादव, मुकेश कुमार, अखलाक
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।