Penny stock jyoti structures gain 15 percent price above 21 rs check detail ₹21 वाले शेयर को खरीदने की लूट, 25 अप्रैल को कंपनी की अहम बैठक, दिग्गज निवेशक का भी दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock jyoti structures gain 15 percent price above 21 rs check detail

₹21 वाले शेयर को खरीदने की लूट, 25 अप्रैल को कंपनी की अहम बैठक, दिग्गज निवेशक का भी दांव

ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयर को भी खरीदने की लूट मच गई। कंपनी के शेयर 13.28% बढ़कर 21.24 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 15% बढ़कर 21.60 रुपये के स्तर तक पहुंए गए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
₹21 वाले शेयर को खरीदने की लूट, 25 अप्रैल को कंपनी की अहम बैठक, दिग्गज निवेशक का भी दांव

Jyoti Structures share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच बुधवार को कुछ पेनी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन पेनी शेयर- ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयर को भी खरीदने की लूट मच गई। कंपनी के शेयर 13.28% बढ़कर 21.24 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 15% बढ़कर 21.60 रुपये के स्तर तक पहुंए गए। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 13.21 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। नवंबर 2024 को शेयर 37.06 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी की होने वाली है बैठक

ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अप्रैल 2025 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ईएसओएस) 2021 के तहत इक्विटी शेयरों के आवंटन पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास हिस्सेदारी नहीं है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास 2.04 फीसदी या 2,42,30,769 शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में श्याम सांघी के पास 1,85,57,134 शेयर या 1.56 फीसदी हिस्सेदारी है। शरद श्याम सांघी के पास कंपनी के 3,00,00,000 शेयर या 2.52 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयर बाजार में तेजी

शेयर बाजार में तेजी का माहौल है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ। यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था।

एनएसई निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक रुझानों ने भी बाजार धारणा को मजबूत किया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।