Fire in House Causes Extensive Damage Victim Loses Property Worth Thousands घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFire in House Causes Extensive Damage Victim Loses Property Worth Thousands

घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान

घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान

घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान फोटो 24हिलसा04-हिलसा के सैदनपुर मोड़ पर घर में लगी आग से नुकसान का आंकलन करते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा-योगीपुर रोड स्थित सैदनपुर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई, जिसमें दस हजार रुपया नगद सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है। अगलगी की घटना राजबल्लम जमादार के घर में घटी। बताया जा रहा है कि राजबल्लम के घर में उस समय आग लग गयी, जब घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं था। घर से आग की लपटें निकलने के बाद आसपास के लोग दौड़े और मोटर पम्प एवं दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तबतक घर में रखे सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि चौराहा पट्टा पर खेती कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। इस घटना में घर में रखा अनाज , कपड़ा, सेक्शन पाइप, बच्चों के किताब समेत करीब एक लाख से अधिक की सम्प्पति का नुकसान हो गया है। घर में खाने को लिए एक दाना भी नहीं बचा है। इधर, घटना की सूचना पाकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एवं वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार गुप्ता पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल ढाई हजार रुपया की आर्थिक मदद करने के साथ सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।