Tech mahindra q4 result profit jumps 76 percent YoY to 1167 crore rs revenue up 30 rs share dividend declared हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड दे रही यह आईटी कंपनी, प्रॉफिट में 76% आया है उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tech mahindra q4 result profit jumps 76 percent YoY to 1167 crore rs revenue up 30 rs share dividend declared

हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड दे रही यह आईटी कंपनी, प्रॉफिट में 76% आया है उछाल

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल डिविडेंड 45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा। कंपनी द्वारा 15 अगस्त 2025 से पहले फाइनल डिविडेंड का भुगतान/भेजा किया जाएगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड दे रही यह आईटी कंपनी, प्रॉफिट में 76% आया है उछाल

Tech mahindra q4 result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 76% बढ़कर 1,167 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी के परिचालन से राजस्व साल-दर-साल (YoY) 4% बढ़कर 13,384 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 19% की वृद्धि हुई और राजस्व में मामूली 1% की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही के दौरान एबिटा में सालाना आधार पर 48% की वृद्धि हुई और यह 1405 करोड़ रुपये हो गया।

हर शेयर पर 30 रुपये डिविडेंड

टेक महिंद्रा के बोर्ड ने मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। यह नवंबर 2024 में 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है। इस तरह, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल डिविडेंड 45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा। कंपनी द्वारा 15 अगस्त 2025 से पहले फाइनल डिविडेंड का भुगतान/भेजा किया जाएगा।

कर्मचारियों की कितनी संख्या

वित्त वर्ष 2025 के अंत में कुल कर्मचारियों की संख्या 148,731 थी, जो दिसंबर तिमाही की तुलना में 1,757 कम थी। गुरुवार को टेक महिंद्रा के शेयर एनएसई पर 0.5% बढ़कर 1,446 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1466 रुपये तक पहुंच गया था। 12 दिसंबर को शेयर 1,807.40 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल ही अप्रैल महीने में शेयर 1172 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था।

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गुरुवार को बिकवाली वाला माहौल था। बीएसीई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 315.06 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 79,801.43 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 82.25 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,246.70 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।