zomato new name eternal share decline but target price is above 300 rs know detail पस्त शेयर में आएगी तूफानी तेजी? ब्रोकरेज का अनुमान-300 रुपये के पार जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़zomato new name eternal share decline but target price is above 300 rs know detail

पस्त शेयर में आएगी तूफानी तेजी? ब्रोकरेज का अनुमान-300 रुपये के पार जाएगा भाव

खाद्य एवं किराना आपूर्ति मंच ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से अनुमोदन के बाद शेयर बाजारों में आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर इटर्नल लिमिटेड कर लिया। हालांकि, कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय का ब्रांड नाम जोमैटो ही रहेगा। ऐप पर भी यही नाम कायम रहेगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
पस्त शेयर में आएगी तूफानी तेजी? ब्रोकरेज का अनुमान-300 रुपये के पार जाएगा भाव

Eternal Ltd share price: कई दिन की तेजी के बाद गुरुवार को भारत के शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान फूड एग्रीगेटर इटर्नल (पुराना नाम जोमैटो) के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट गए। सप्ताह के चौथे दिन 1.17% टूटकर 236.40 रुपये पर बंद हो गया।

शेयर का टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इटर्नल यानी जोमैटो के लिए फिर से खरीदारी की सलाह दी है और 310 रुपये का लक्ष्य मूल्य बनाए रखा है। बता दें कि इटर्नल के शेयर 304.50 रुपये तक जा चुके हैं। शेयर का यह भाव पिछले साल दिसंबर में था।

कंपनी ने दी सफाई

इस बीच, इटर्नल (पुराना नाम जोमैटो) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसके खाद्य वितरण विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश रंजन ने इस्तीफा नहीं दिया है। कंपनी ने कहा कि नेतृत्व दल में कोई भी फेरबदल संगठनात्मक प्रभावशीलता को बहतर बनाने के प्रयासों के तहत एक मानक अभ्यास है। रंजन के पद छोड़ने को लेकर मीडिया में आ रही खबरों के बीच शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने यह बात कही। इस महीने की शुरुआत में, खाद्य एवं किराना आपूर्ति मंच ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से अनुमोदन के बाद शेयर बाजारों में आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर इटर्नल लिमिटेड कर लिया। हालांकि, कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय का ब्रांड नाम जोमैटो ही रहेगा। ऐप पर भी यही नाम कायम रहेगा।

कंपनी का फैसला

हाल ही में इटर्नल लिमिटेड ने कंपनी में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 49.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव पारित किया है। कंपनी ने बोर्ड बैठक में विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 49.5 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया है। कंपनी ने यह निर्णय पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं (एलओडीआर) विनियम, 2015 के तहत लिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।