पहलगाम आतंकी हमले के बाद शहर में हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जमशेदपुर में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। सभी थाना प्रभारियों की बैठक में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और बस...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जमशेदपुर जिले में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। इसके अतिरिक्त, पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि को फैलने से रोका जा सके।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बीते रात से ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान स्टेशन पर मुस्तैदी से तैनात हैं। अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनों में एस्कार्ट बल की संख्या में वृद्धि की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ियां भी लगातार स्टेशन के आसपास गश्त कर रही हैं।
सुरक्षा जवानों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि किसी भी यात्री को बिना स्कैनर से लगेज जांच कराए प्लेटफार्म पर प्रवेश न करने दिया जाए। साथ ही, स्टेशन पर प्रवेश के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए गेट फ्रेम मेटल डिटेक्टर का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि पहलगाम की घटना के बाद जिले में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बस अड्डे में नहीं हैं सुरक्षा के उपाय
पहलगाम की घटना को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बीते रात से आरपीएफ व जीआरपी की चौकसी बढ़ गई। लेकिन साकची स्थित बस अड्डा पर सुरक्षा का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, न ही अतिरिक्त जवान या अफसर तैनात किए गए है। इससे बस अड्डा में लोगों की आवाजाही बेधड़क जारी है जबकि, टाटानगर से लंबी दूरी की ट्रेनों में आरपीएफ एस्कार्ट बल की संख्या बढ़ा दी गई है। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से सुरक्षा जवानों को आदेश दिया गया है कि, किसी यात्री को स्कैनर में सामान जांच के बगैर प्लेटफार्म पर नहीं जाने देंगे और गेटफ्रेम मेटल डिक्टेटर से होकर स्टेशन प्रवेश नियम का सख्ती से पालन कराए। इसके साथ ही संदेह होने पर ट्रेनों में औचक जांच करें। जमशेदपुर पुलिस की भी रेलवे स्टेशन पर है। पीसीआर की एक वाहन से स्टेशन क्षेत्र में गश्त बढ़ी है।
कश्मीर में तैनात है जमशेदपुर के दो फौजी
शहर के दो भाई आकाश राय और सूरज कुमार जम्मू-कश्मीर में तैनात है। जिसमें एक भाई धीरज राय घाटशिला में रहते हैं। पहलगाम की घटना के बाद धीरज राय कहते है कि अभी तो फौज अलर्ट मूड में है। कुछ दिनों से शांति थी, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद चिंता बढ़ गई है। कश्मीर की समस्या पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।