Anju Bhatt Receives Grand Welcome at Sepians School for UPSC Success अंजु भट्ट का सेपियंस स्कूल में किया स्वागत , Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAnju Bhatt Receives Grand Welcome at Sepians School for UPSC Success

अंजु भट्ट का सेपियंस स्कूल में किया स्वागत

विकासनर, कार्यालय संवाददाता। यूपीएससी सिविल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अंजु भट्ट का सेपियंस विद्यालय विकास नगर में भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम वि

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
अंजु भट्ट का सेपियंस स्कूल में किया स्वागत

विकासनर, कार्यालय संवाददाता। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अंजु भट्ट का सेपियंस विद्यालय विकासनगर में भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने उन्हें पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों से उनका परिचय करवाया गया। इस दौरान प्रबंधक रविकांत सपरा ने कहा कि सत्र 2014-15 में अंजु भट्ट सेपियंस विद्यालय विकास नगर की छात्रा रह चुकी है। कहा कि उन्होंने प्रदेश के साथ ही विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। इस दौरान अंजु भट्ट ने विद्यार्थियों को अपने कठिन किंतु सफलतम जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया। बीच बीच में छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सभी ही आकर्षक एवं प्रेरणादायक ढंग से दिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रविकांत, रशिता सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा,अश्विनी कुमार,सुमालती उनियाल, नंदी बिष्ट, बेबी राठौर सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।