Devyani international acquires iitian biryani by kilo for 420 crore rs share gain and detail here बिक गया बिरयानी बाय किलो ब्रांड, खरीदार कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹420 करोड़ की है डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Devyani international acquires iitian biryani by kilo for 420 crore rs share gain and detail here

बिक गया बिरयानी बाय किलो ब्रांड, खरीदार कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹420 करोड़ की है डील

देवयानी इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी समझौतों के माध्यम से केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखलाओं का संचालन करती है। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी की बात करें तो यह ‘बिरयानी बाई किलो’ सहित कई ब्रांड संचालित करती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
बिक गया बिरयानी बाय किलो ब्रांड, खरीदार कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹420 करोड़ की है डील

Devyani international share: केएफसी, पिज्जा हट जैसे रेस्तरां चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील करीब 420 करोड़ की है। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी की बात करें तो यह ‘बिरयानी बाई किलो’ सहित कई ब्रांड संचालित करती है। वहीं, देवयानी इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी समझौतों के माध्यम से केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखलाओं का संचालन करती है।

क्या है डील की डिटेल

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारत के क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) क्षेत्र की एक प्रमुख खिलाड़ी देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ('स्काई गेट') के साथ-साथ इसके तीन ब्रांडों यानी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चिकन' और 'द भोजन' में नियंत्रित हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गई है।

40 से अधिक शहरों में मौजूदगी

यह मुख्य रूप से 40 से अधिक शहरों में ‘डाइन-इन’ रेस्तरां सहित 100 से अधिक रेस्तरां की चेन के माध्यम से संचालित होता है और ‘हांडी बिरयानी’ को पेश करने और ताजी तैयार बिरयानी वितरित करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। बता दें कि कौशिक रॉय और आईआईटी-बीएचयू पासआउट विशाल जिंदल ने इस कंपनी की स्थापना की थी। इस डील से स्काई गेट, देवयानी इंटरनेशनल की सहायक कंपनी बन जाएगी, जिससे इसकी प्रीमियम डाइनिंग और डिलीवरी उपस्थिति मजबूत होगी।

स्काई गेट ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 277 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 में 268 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 218 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 133 करोड़ रुपये था। इसमें क्रेजी कबाब कंपनी और पीनटबटर से प्राप्त राजस्व शामिल नहीं है।

शेयर की कीमत

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर की बात करें तो इसकी पिछली क्लोजिंग 175.40 रुपये की थी। वहीं, गुरुवार को शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 180 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। शेयर पिछले साल 222.75 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।