दोस्तों ने शराब में जहर मिलाकर की थी युवक की हत्या
Etah News - एक युवक की हत्या शराब में जहर मिलाकर कर दी गई। पिता ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि तीन आरोपी युवक को घर से बुलाकर ले गए और फिर उसे जहर मिला शराब पिलाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

घर से बुलाकर ले जाकर युवक को शराब में जहर देकर हत्या कर दी। मामले में विसरा रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। पिता ने पांच आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के गांव यादवगढ़ी निवासी रामनिवास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी अजय, विजय, दुष्यंत निवासी यादवगढ़ी मिरहची 27 जनवरी को आए और बेटे को चंदगीराम (30) को अपने साथ ले गए थे। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बेटे को जहर में शराब मिलाकर पिला दी। इससे बेटे की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया। विसरा रिपोर्ट में जहर होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पिता ने पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।