Shine City Accused of Rs 22 40 Lakh Fraud in Land Investment Scheme 22.40 लाख की धोखाधड़ी में शाइन सिटी पर केस , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsShine City Accused of Rs 22 40 Lakh Fraud in Land Investment Scheme

22.40 लाख की धोखाधड़ी में शाइन सिटी पर केस

Varanasi News - वाराणसी में शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। कुसुमलता ने शिकायत की है कि 2018 में कंपनी ने उन्हें 22.40 लाख रुपये में एक प्लॉट बुक करने के लिए कहा था, लेकिन बैनामा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 24 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
22.40 लाख की धोखाधड़ी में शाइन सिटी पर केस

वाराणसी, संवाद। प्लॉटिंग एवं अन्य स्कीम में निवेश के नाम पर अरबों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। बिरदोपुर के बड़ी गैबी निवासी नागेश कुमार त्रिपाठी की पत्नी कुसुमलता की शिकायत पर भेलूपुर थाने में 22.40 लाख की धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। कुसुमलता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में शाइन सिटी लोग उनके घर पर आकर मिले थे। मिर्जामुराद के खजुरी में काशियाना प्रोजेक्ट में प्लॉट के बारे में बताया। 4 हजार वर्ग फुट का प्लॉट 22.40 लाख रुपये में बुक किया। पैसा दिए जाने के बाद भी बैनामा नहीं किया। इसके लिए जेपी मेहता इंटर कॉलेज के निकट स्थित कार्यालय गई। वहां से कार्यालय बंद होने पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित कार्यालय गई। बावजूद बैनामा नहीं हुआ। पैसे भी वापस नहीं किए गए। इस बीच पता चला कि कंपनी सैकड़ों निवेशकों का पैसा लेकर भाग चुकी है। कुसुमलता की तहरीर पर पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम समेत अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।