Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElephants Cause Destruction in Itki Villages Farmers Unite to Drive Them Away
इटकी में हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान
इटकी के गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है। गुरुवार को दो हाथियों ने कुल्ली डहूटोली गांव में फसलों को नुकसान पहुँचाया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को खदेड़ने में सफलता पाई। हाथियों ने एतवा उरांव...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 08:20 PM

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांवों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। गुरुवार की सुबह छह बजे जंगलों से बाहर दो हाथियों ने कुल्ली डहूटोली गांव के पास खेतों में उत्पात मचाकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। गांव में हाथी आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हुए इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ने में सफल रहे। इस दौरान हाथियों ने एतवा उरांव सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी फ्रेंचबीन सहित अन्य फसल को खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।