दरोगा-पटरी दुकानदारों में विवाद, पिटाई का आरोप
Lucknow News - साउथ सिटी के अंडर पास पर लगे जाम के दौरान पुलिस अधिकारी और पटरी दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दुकानदारों ने अधिकारी पर डंडे से पिटाई और सामान फेंकने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद पुलिस ने जांच का...

साप्ताहिक बाजार के कारण साउथ सिटी अंडर पास के पास लगे जाम को खुलवाने के दौरान आशियाना थाने के दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल और पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता व अन्य से विवाद हो गया। दुकानदारों ने दरोगा पर डंडे से पीटने और दुकानों का सामान फेंकने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। दुकानदारों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दुकानदारों ने हंगामा बंद किया। पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता के मुताबिक रविवार और बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। बुधवार रात दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल बुलेट से पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से गाली-गलौज की। विरोध पर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कई दुकानों का सामान फेंक दिया। जेल भेजने की धमकी दी। महिलाओं के विरोध पर दरोगा ने उनसे भी अभद्रता की।
बवाल की सूचना पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ललित सक्सेना व्यापारियों के साथ पहुंचे। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि अंडर पास के पास जाम लगा था। जाम की सूचना पर दरोगा मौके पर गए थे। वहां विवाद हो गया। दुकानदारों के आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।