Thyrocare Technologies share surges 19 percent after strong q4 result मार्च तिमाही के रिजल्ट आते ही इस शेयर पर टूटे निवेशक, 19% से अधिक चढ़ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Thyrocare Technologies share surges 19 percent after strong q4 result

मार्च तिमाही के रिजल्ट आते ही इस शेयर पर टूटे निवेशक, 19% से अधिक चढ़ गया भाव

शेयर का 52-सप्ताह का हाई ₹1,053.05 प्रति शेयर और शेयर का 52-सप्ताह का लो प्राइस ₹570.75 प्रति शेयर रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे शानदार तिमाही नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
मार्च तिमाही के रिजल्ट आते ही इस शेयर पर टूटे निवेशक, 19% से अधिक चढ़ गया भाव

Thyrocare Technologies share price: थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में कारोबार के दौरान 19.7 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी के शेयर ₹921 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। बीएसई पर ₹922.6 के अपने 20 प्रतिशत अपर प्राइस बैंड के आसपास मंडरा रहा था। शेयर का 52-सप्ताह का हाई ₹1,053.05 प्रति शेयर और शेयर का 52-सप्ताह का लो प्राइस ₹570.75 प्रति शेयर रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे शानदार तिमाही नतीजे हैं।

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज Q4 के नतीजे

कंपनी ने बुधवार को बाजार खुलने के बाद अपनी चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए। Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा है। यह एक साल पहले के ₹17.2 करोड़ की तुलना में ₹21.3 करोड़ रहा। समीक्षाधीन तिमाही के लिए इसका रेवेन्यू ₹187.2 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹154.2 करोड़ था, यानी 21 प्रतिशत की वृद्धि। कंपनी की रिपोर्ट की गई ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबिट्डा) से पहले की आय ₹57.4 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले यह ₹33.8 करोड़ थी, यानी 70 प्रतिशत की वृद्धि। इसके अलावा कंपनी के बयान के अनुसार, वॉल्यूम में बढ़ोतरी और बेहतर बातचीत के कारण सकल मार्जिन में साल-दर-साल 28 प्रतिशत का सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें:79% बढ़ गया अडानी की कंपनी का प्रॉफिट, 647 करोड़ हुआ मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक
ये भी पढ़ें:भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर

कंपनी का कारोबार

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत की पहली और सबसे प्रमुख उन्नत पूर्ण स्वचालित प्रयोगशाला चेन है जिसकी पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति है। थायरोकेयर प्रयोगशालाओं और अस्पतालों को क्वालिटीपूर्ण और किफायती नैदानिक ​​सेवाएं प्रदान करने पर फोकस करता है। पूरे भारत में कई प्रयोगशालाएं और अस्पताल ब्रांड थायरोकेयर द्वारा पेश किए गए व्यापक परीक्षण प्रोफ़ाइल मेनू का उपयोग करते हैं। थायरोकेयर के पास पूरे भारत में प्रयोगशालाओं का एक व्यापक नेटवर्क है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।