Community Health Team Vaccinates 520 Children in 32 Schools During World Immunization Week स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का किया टीकाकरण, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCommunity Health Team Vaccinates 520 Children in 32 Schools During World Immunization Week

स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का किया टीकाकरण

Saharanpur News - नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान नगर और देहात के 32 स्कूलों के 520 बच्चों को टीडी टीकाकरण किया। यह अभियान 10 मई तक चलेगा और इसमें डॉ. प्रमोद कुमार की अगुवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का किया टीकाकरण

नानौता नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा नगर व देहात क्षेत्र के 32 स्कूलों के 520 बच्चों को स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण किया।

गुरुवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण व टीडी का स्कूल आधारित अभियान के अंतर्गत नगर के गुरु नानक कन्या जूनियर हाईस्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, बाल विकास पब्लिक स्कूल सहित देहात के प्राथमिक विद्यालय जम्बूगढ़, पीएस खुडाना, हंगावली, जनता जूनियर हाईस्कूल, पीएस, सरस्वती बाल विद्या मंदिर जंधेड़ी, अर्जुन आदर्श जूनियर हाईस्कूल अन्नतमाऊ, पीएस काशीपुर, पीएस ओलरा आदि के 520 बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अभियान 10 मई तक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरान एएनएम नीशू चौधरी, नितिन शर्मा, कविता, चंचल, आकाक्षा चौहान, विजय, बबिता, सरोज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।