Ather Energy IPO open from 28 april price band fixed 321 rupees gmp surges 28 अप्रैल से खुल रहा इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, चेक प्राइस बैंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ather Energy IPO open from 28 april price band fixed 321 rupees gmp surges

28 अप्रैल से खुल रहा इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, चेक प्राइस बैंड

यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाला पहला पब्लिक इश्यू होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
28 अप्रैल से खुल रहा इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, चेक प्राइस बैंड

Ather Energy IPO: शेयर बाजार में इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ अगले सप्ताह से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। बेहद लंबे समय के बाद कोई बड़ा आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ- एथर एनर्जी का है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड का 2,981 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन होगा और निवेशक इस इश्यू में 30 अप्रैल तक पैसे लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्या है अन्य डिटेल

कंपनी ने बताया कि एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली 25 अप्रैल को एक दिन के लिए खुलेगी। यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाला पहला पब्लिक इश्यू होगा। यह आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स एवं अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। एथर का इरादा महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कारखाने की स्थापना और कर्ज घटाने के लिए कोष जुटाना है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का आकार 2,981 करोड़ रुपये आंका गया है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 11,956 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो आईपीओ ला रही है।

ये भी पढ़ें:अडानी की इस कंपनी के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट, हर शेयर पर ₹7.50 डिविडेंड का ऐलान
ये भी पढ़ें:48 पैसे के शेयर वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, विदेशी मार्केट में कारोबार की तैयारी

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के अनुसार, एथर एनर्जी के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹7 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। इसका मतलब है कि एथर एनर्जी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹328 प्रति शेयर है, जो कि IPO की कीमत ₹321 से 2.18% अधिक है। कंपनी का प्रमोशन तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा किया जाता है। आरएचपी के अनुसार, प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से 156,118,716 इक्विटी शेयर हैं, जो पूरी तरह से पतला आधार पर कुल जारी, सब्सक्राइब और पेड-अप शेयर पूंजी का 51.80% प्रतिनिधित्व करते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।