Vascon engineers share gain 10 percent on winning two orders worth 310 crore rs price below 50 rs ₹45 के शेयर वाली कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर, निवेशकों में दांव लगाने की होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vascon engineers share gain 10 percent on winning two orders worth 310 crore rs price below 50 rs

₹45 के शेयर वाली कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर, निवेशकों में दांव लगाने की होड़

Vascon engineers share: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई पर वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी आई और भाव 45 रुपये के पार पहुंच गया। 3 मार्च 2025 को शेयर 32 रुपये पर था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
₹45 के शेयर वाली कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर, निवेशकों में दांव लगाने की होड़

Vascon engineers share: बीते कई दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार बिकवाली मूड में नजर आया। हालांकि, इस माहौल में भी सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी-वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई पर वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी आई और भाव 45 रुपये के पार पहुंच गया। 3 मार्च 2025 को शेयर 32 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 83.75 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर

वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड ने दो दिनों में कुल मिलाकर 310.89 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर जीते। कंपनी ने कहा कि उसे पुणे में एक कॉमर्शियल भवन बनाने के लिए युक्का प्रमोटर्स एलएलपी से 85.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह काम एकमुश्त आधार पर दिया गया है और इसे तीन साल के भीतर पूरा करना है। वास्कोन इंजीनियर्स ने कहा कि प्रमोटर युक्का प्रमोटर्स एलएलपी में 50% लाभ साझा करेगा।

गोवा में प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि उसे गोवा में ₹225.46 करोड़ की परियोजना मिली है। वास्कोन इंजीनियर्स ने बताया कि यह ठेका गोवा स्थित रॉयल राइड्स प्राइवेट लिमिटेड को रोपवे परियोजना के लिए दिया गया है। कार्य के दायरे में दो टर्मिनल भवनों का निर्माण, एक रोपवे टॉवर की नींव और पणजी तथा रीस मैगोस में अन्य साइट विकास कार्य शामिल हैं।

इस परियोजना को डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के आधार पर क्रियान्वित किया जाना है और इसके आशय पत्र की तिथि से 36 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। मार्च में वास्कोन इंजीनियर्स ने मुंबई के सांताक्रूज (पश्चिम) में स्थित एक प्रीमियम आवासीय परियोजना- वास्कोन ऑर्किड्स के शुभारंभ की घोषणा की, जो कंपनी के मुंबई रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश का प्रतीक है। लिंकिंग रोड पर स्थित इस परियोजना को पुनर्विकास पहल के तहत विकसित किया जा रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।