मानगो फ्लाईओवर निर्माण में अनियमितता का विरोध, जदयू ने काम रुकवाया
मानगो पायल सिनेमा मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की चिंताओं को जदयू ने उठाया। जदयू नेताओं ने निर्माण कार्य रोकने की मांग की और विधायक सरयू राय की उपस्थिति में सार्वजनिक बैठक की...

मानगो पायल सिनेमा मार्ग पर पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे फ्लाईओवर को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों की चिंता को जनता दल (यूनाइटेड) ने गंभीरता से उठाया है। शुक्रवार को जदयू पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने निर्माण स्थल पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर फ्लाईओवर के डिजाइन को सार्वजनिक करने और स्थानीय लोगों को विश्वास में लेने की मांग की। जदयू नेताओं ने फ्लाईओवर के वन–वे निर्माण को लेकर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि पायल सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पहले से ही संकरी है। यदि सड़क के एक ओर फ्लाईओवर के पिलर खड़े किए गए तो नीचे बची सड़क पर सिंगल लेन आवागमन ही होगा, जिससे जाम की समस्या और गहराएगी। उन्होंने यह भी पूछा कि सर्विस रोड कहां और कितनी चौड़ी बनेगी, इसका स्पष्ट खाका अबतक क्यों नहीं दिया गया।
स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों की ओर से मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए जदयू ने कहा कि जबतक विधायक सरयू राय शहर में उपस्थित नहीं होते और आम नागरिकों से चर्चा कर उन्हें फ्लाईओवर की योजना की जानकारी नहीं दी जाती, तबतक निर्माण कार्य न शुरू किया जाए। नेताओं ने मांग की कि विधायक की मौजूदगी में एक सार्वजनिक बैठक हो, जिसमें फ्लाईओवर का नक्शा और प्रस्तावित योजना साझा की जाए। मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, पिंटू सिंह, प्रेम सक्सेना, आकाश शाह, संतोष भगत, मृत्युंजय सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।