20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी, डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान
विमता लैब्स दिसंबर 2005 में लिस्टिंग के बाद पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। फार्मा कंपनी का बोर्ड 28 अप्रैल की मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।

स्मॉलकैप फार्मा कंपनी विमता लैब्स के शेयर गुरुवार को BSE में 11% से अधिक उछलकर 1170.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 1183 रुपये के बिल्कुल करीब जा पहुंचे हैं। दो दिन में कंपनी के शेयर 17% से ज्यादा उछले हैं। वहीं, पिछले 8 दिन में विमता लैब्स के शेयरों में 35 पर्सेंट की तेजी आई है। फार्मा कंपनी विमता लैब्स अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। साथ ही, कंपनी डिविडेंड भी बांट सकती है।
निवेशकों को पहली बार मिल सकता है तोहफा
विमता लैब्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि कंपनी के बोर्ड की सोमवार 28 अप्रैल को बैठक होनी है। इस मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। दिसंबर 2005 में लिस्टिंग के बाद से विमता लैब्स का यह पहला बोनस शेयर होगा। यानी, कंपनी करीब 20 साल में पहली बार शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। साथ ही, कंपनी डिविडेंड पेमेंट भी रिकमंड कर सकती है।
पांच साल में 1300% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी विमता लैब्स (Vimta Labs) के शेयर पिछले पांच साल में 1300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 82.80 रुपये पर थे। विमता लैब्स के शेयर 24 अप्रैल 2025 को 1170.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 470% से अधिक की तेजी आई है। वहीं, दो साल में कंपनी के शेयर 210 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। विमता लैब्स के शेयरों में पिछले एक साल में 129% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। विमता लैब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1183 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 420 रुपये है।