Promotion Discussions for 2008 Batch Teachers in DSPMU Jharkhand डीएसपीएमयू शिक्षक समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPromotion Discussions for 2008 Batch Teachers in DSPMU Jharkhand

डीएसपीएमयू शिक्षक समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे

रांची में डीएसपीएमयू के शिक्षकों की आम सभा में 2008 बैच के शिक्षकों को पहले प्रमोशन देने की चर्चा हुई। झारखंड लोक सेवा आयोग से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
डीएसपीएमयू शिक्षक समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे

रांची, वरीय संवाददाता। डीएसपीएमयू के शिक्षकों की गुरुवार को हुई आम सभा में 2008 बैच के शिक्षकों को पहला प्रमोशन देने के लिए चर्चा की गई। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग से आग्रह करने का भी निर्णय लिया गया। बताया गया कि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलेगा और आंतरिक और बाहरी परीक्षा के लंबित पारिश्रमिक के मुद्दे को रखेगा। राज्य सरकार की बीमा योजना में तकनीकी खामी के चलते शिक्षक के ऑनलाइन फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को भी कुलपति के समक्ष रखा जाएगा। एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक जैसी बीमा योजनाएं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई जानी चाहिए, अन्यथा सभी शिक्षक उन बैंकों में शिफ्ट हो जाएंगे जो बीमा योजनाएं प्रदान करते हैं। बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास, डॉ आईपी गुप्ता, डॉ अयूब, डॉ केएम खान, डॉ डीवी देवदी, डॉ जेएस मुंडा, डॉ रेन्ना नंद, डॉ शमा सोनाली, डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ शालिनी लाल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।