पता पूछने के बहाने युवक से मोबाइल लूट
Kanpur News - चकेरी के सनिगवां में दो बाइक सवार युवकों ने युवक से पता पूछने के बहाने मोबाइल लूट लिया। पीड़ित आकाश गौतम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना बुधवार रात की है, जब आकाश मोबाइल से बात कर रहा था। आरोपी भाग...

चकेरी। सनिगवां में पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो आरोपितों ने युवक को रोका और फिर मौका देखकर मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। सनिगवां निवासी आकाश गौतम के अनुसार बीते बुधवार की रात को वह घर के बाहर टहलते हुए मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो युवक आए और रोककर पता पूछने लगे। आकाश के जानकारी न होने की बात कहने पर आरोपित मौका देखकर हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भाग निकले। आकाश ने दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपित भाग निकले। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।