Power Stock Reliance Power jumped over 7 Percent 2000 percent gain in 5 year 2 रुपये से ₹46 के पार अनिल अंबानी का यह पावर शेयर, 2000% से ज्यादा उछल गया शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock Reliance Power jumped over 7 Percent 2000 percent gain in 5 year

2 रुपये से ₹46 के पार अनिल अंबानी का यह पावर शेयर, 2000% से ज्यादा उछल गया शेयर का दाम

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 7% से अधिक चढ़कर 46.87 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पांच साल में 2000% से ज्यादा उछले हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 46 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
2 रुपये से ₹46 के पार अनिल अंबानी का यह पावर शेयर, 2000% से ज्यादा उछल गया शेयर का दाम

कमजोर बाजार में भी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 7% से अधिक उछलकर 46.87 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 21% से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 2000% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2 रुपये से बढ़कर 46 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 23.26 रुपये है।

1 लाख रुपये के बना दिए 21 लाख से ज्यादा
रिलायंस पावर के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 2.18 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2025 को 46.87 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 2000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल पहले रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 21.50 लाख रुपये होती। रिलायंस पावर का मार्केट कैप 18,400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:3 बड़े ऐलान कर सकती है दिग्गज कंपनी, बोनस के साथ मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड

दो साल में शेयरों में 280% से ज्यादा की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 2 साल में 280 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को 12.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2025 को 46.87 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कोटक म्यूचुअल फंड ने मार्च में रिलायंस पावर के करीब 33.43 लाख शेयर ऐड किए हैं। मार्च 2025 तिमाही की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, 49 म्यूचुअल फंड्स के पास रिलायंस पावर के 1,51,98,878 शेयर हैं। रिलायंस पावर स्टैंडअलोन बेसिस पर पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।