Bajaj Finance to consider bonus share special interim dividend stock split on 29 April Meeting 3 बड़े ऐलान कर सकती है दिग्गज कंपनी, बोनस शेयर के साथ मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance to consider bonus share special interim dividend stock split on 29 April Meeting

3 बड़े ऐलान कर सकती है दिग्गज कंपनी, बोनस शेयर के साथ मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड

बजाज फाइनेंस अपने निवेशकों को 3 बड़े तोहफे दे सकती है। बजाज फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की 29 अप्रैल को बैठक होनी है। इस मीटिंग में बोनस शेयर, स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और शेयर के बंटवारे पर विचार होगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
3 बड़े ऐलान कर सकती है दिग्गज कंपनी, बोनस शेयर के साथ मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 4% से अधिक की तेजी के साथ 9709.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए 3 बड़े तोहफों का ऐलान कर सकती है। बजाज फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 29 अप्रैल 2025 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर इश्यू, स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और शेयर के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार करेगा।

9 साल बाद निवेशकों को मिल सकता है बोनस शेयर का तोहफा
बजाज फाइनेंस का बोर्ड अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने के प्रपोजल को मंजूरी मिलती है तो शेयरधारकों को 9 साल बाद बोनस शेयर का तोहफा मिलेगा। बजाज फाइनेंस ने इससे पहले सितंबर 2016 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का बंटवारा भी कर सकती है। कंपनी का बोर्ड स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

ये भी पढ़ें:घाटे का बोझ, पर आईपीओ का जोश हाई, फाउंडर्स और इन्वेस्टर्स की होगी मोटी कमाई

पांच साल में 380% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर पिछले पांच साल में 380 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 1976.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2025 को 9709.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले दो साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 30% से ज्यादा उछल गए हैं। पिछले 6 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर 35% से अधिक चढ़ गए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9709.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6376.55 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।