old gurugram metro first phase tendor will be open in may why schedule shifted to next month मई में खुलेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का टेंडर,समय क्यों बदला गया?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़old gurugram metro first phase tendor will be open in may why schedule shifted to next month

मई में खुलेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का टेंडर,समय क्यों बदला गया?

  • गत आठ मार्च को जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक होते हुए सेक्टर-101 तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। इस टेंडर के तहत 22 अप्रैल तक आवेदन भरना था।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 23 April 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
मई में खुलेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का टेंडर,समय क्यों बदला गया?

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का टेंडर एक मई को खुलेगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने टेंडर की समयावधि को बढ़ा दिया है। इस टेंडर को मंगलवार शाम को खोला जाना था। गत आठ मार्च को जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक होते हुए सेक्टर-101 तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। इस टेंडर के तहत 22 अप्रैल तक आवेदन भरना था। करीब 14.5 किलोमीटर लंबे इस पहले चरण के तहत कई बड़ी कंपनियों की तरफ से प्री-बिड में सवाल किए हैं।

सवालों के जवाब में समय लगा

इन सवालों के जवाब को तैयार करने में समय लग गया। ऐसे में इस टेंडर की समयावधि को बढ़ाकर एक मई कर दिया है। पहले चरण के तहत 1286 करोड़ रुपये मेट्रो निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। बता दें कि 28.5 किमी लंबे मेट्रो रूट के तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है। इसके निर्माण पर करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

अंडरपास का निर्माण जीएमआरएल करेगी

पहले चरण के मेट्रो रूट में बख्तावर चौक पर अंडरपास आ रहा है। इसका निर्माण जीएमआरएल से करवाने का फैसला लिया है। दूसरे चरण में पांच अंडरपास तैयार होने हैं। इनमें एक चिंतपूर्णी मंदिर के समीप, दूसरा सेक्टर-तीन और पांच की मुख्य सड़क पर शीतला माता मंदिर की तरफ, तीसरा कृष्णा चौक पर बजघेड़ा से लेकर सेक्टर-पांच की तरफ, चौथा रेजांगला चौक पर और पांचवां अंडरपास पालम विहार रोड और ओल्ड दिल्ली रोड की कनेक्टीविटी पर तैयार किया जाएगा।

तीन चरण में मेट्रो तैयार होनी है

जीएमआरएल की तरफ से तीन चरण में मेट्रो को तैयार किया जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-नौ और सेक्टर-101 तक मेट्रो का निर्माण होगा, दूसरे चरण में सेक्टर-नौ से लेकर डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण में मेट्रो डिपो का निर्माण होगा। मेट्रो डिपो को लेकर अभी तक जीएमआरएल को जमीन नहीं मिली है। सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाना है। गत आठ मार्च को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-नौ तक होते हुए सेक्टर-101 तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे।

सीएम ने एक मई से निर्माण शुरू करने के आदेश दिए थे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एचएमआरटीसी और जीएमआरएल अधिकारियों को आदेश जारी किए थे कि एक मई से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत निर्माण शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक टेंडर आवंटन नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि जुलाई या अगस्त माह में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।