Shilchar Technologies Share on upper circuit for third consecutive day company announced bonus share and dividend बोनस शेयर और डिविडेंड बांटने का ऐलान, 121% बढ़ा मुनाफा, दौड़ रहा छोटकू शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shilchar Technologies Share on upper circuit for third consecutive day company announced bonus share and dividend

बोनस शेयर और डिविडेंड बांटने का ऐलान, 121% बढ़ा मुनाफा, दौड़ रहा छोटकू शेयर

  • शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को 5% चढ़कर 7043.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा दे रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
बोनस शेयर और डिविडेंड बांटने का ऐलान, 121% बढ़ा मुनाफा, दौड़ रहा छोटकू शेयर

स्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 7043.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड बांट रही है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, शिलचर टेक्नोलॉजीज हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने हर शेयर पर 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है।

121% बढ़ा है शिलचर टेक्नोलॉजीज का मुनाफा
शिलचर टेक्नोलॉजीज का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 121.26% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 119.1% बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा (PBT) 74.68 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 118.94% बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का पीबीटी 34.11 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज सालाना आधार पर 116.3 पर्सेंट बढ़कर 161.77 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, बंपर प्रॉफिट में भी आई कंपनी

19000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) के शेयर पिछले पांच साल में 19065 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 36.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 अप्रैल 2025 को 7043.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 6552% की तूफानी तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 3260 पर्सेंट चढ़े हैं। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 698 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8899 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4206 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।