Wareen Energies Share surges 9 percent after strong q4 result and trump new tariffs ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, बंपर प्रॉफिट में भी आई कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wareen Energies Share surges 9 percent after strong q4 result and trump new tariffs

ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, बंपर प्रॉफिट में भी आई कंपनी

  • सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आयात पर 3,521% तक के नए शुल्क लगाए हैं। इससे भारतीय सोलर एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, बंपर प्रॉफिट में भी आई कंपनी

Wareen Energies Share: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज के शेयरों में मंगलवार की बंपर तेजी के बाद आज बुधवार को भी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 9% से अधिक चढ़ गए और 2855 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 2611.85 रुपये था। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयर 6% तक चढ़ गए थे। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे शानदार तिमाही नतीजे हैं। इसके अलावा, ट्रंप का एक ऐलान है। दरअसल, अमेरिका द्वारा चार दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से सोलर इक्विपमेंट के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाए जाने के बाद सोलर एनर्जी इक्विपमेंट निर्माण कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आयात पर 3,521% तक के नए शुल्क लगाए हैं। इससे भारतीय सोलर एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी है।

मार्च तिमाही के नतीजे

इधर, बीते मंगलवार को ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए। मार्च तिमाही में सौर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 34.1% सालाना आधार पर बढ़कर 618.9 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में वारी एनर्जीज ने 461.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी का रेवेन्यू 36.4% बढ़कर 4,003.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,935.8 करोड़ रुपये था। परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 120.6% बढ़कर ₹922.6 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹418.3 करोड़ थी। रिपोर्टिंग तिमाही में EBITDA मार्जिन 23% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 14.3% था। EBITDA ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय है।

ये भी पढ़ें:₹71 पर जाएगा यह एनर्जी, लगातार चढ़ रहा भाव, रिटेल निवेशकों का है फेवरेट
ये भी पढ़ें:कंपनी ने दिए ताबड़तोड़ डिविडेंड, हर शेयर पर ₹1000 तक मुनाफा, निवेशक मालामाल

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर बीते पांच कारोबारी दिन में 26% तक चढ़ गए। एक महीने में यह शेयर 16% और छह महीने में 20% ही चढ़े थे। इस साल अब तक इसका निगेटिव रिटर्न रहा है। सालभर में कंपनी के शेयर 20% तक चढ़े हैं। इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,740.75 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1,808.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 80,289.91 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।