कंपनी ने दिए ताबड़तोड़ डिविडेंड, हर शेयर पर ₹1000 तक मुनाफा, निवेशक मालामाल
- कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 5% की बढ़त दर्ज की है। 2025 में अब तक शेयर में 5% की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 50,672.05 करोड़ रुपये का है।

Page Industries Dividend: पेज इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 45850 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले 12 महीनों में अपने शेयरहोल्डर्स को कम से कम पांच अलग-अलग मौकों पर डिविडेंड दिया है। प्रत्येक बार प्रति शेयर डिविडेंड ट्रिपल डिजिट में रहा है। पेज इंडस्ट्रीज ने फरवरी 2024 तक पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर करीबन ₹1000 तक का डिविडेंड दिया है। इस साल फरवरी में कंपनी ने ₹150 प्रति शेयर के अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो नवंबर 2024 में घोषित ₹250 प्रति शेयर के डिविडेंड भुगतान के बाद था।
क्या है डिटेल
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अंत में, पेज इंडस्ट्रीज ने ₹300 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जिसका भुगतान अगस्त 2024 के बाद शेयरधारकों को किया गया था। फरवरी 2024 में, कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में ₹100 प्रति शेयर का भुगतान किया था। जून 2022 और नवंबर 2023 के बीच, पेज इंडस्ट्रीज ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में ₹470 प्रति शेयर का भुगतान किया है, जिसमें औसत भुगतान ₹60 से ₹75 प्रति शेयर के बीच है।
कंपनी का कारोबार
पेज इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक महीने में 5% की बढ़त दर्ज की है। 2025 में अब तक शेयर में 5% की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 50,672.05 करोड़ रुपये का है। कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई में जॉकी ब्रांड के मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग के लिए जॉकी इंटरनेशनल इंक का अनन्य लाइसेंसधारी है। पेज इंडस्ट्रीज स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड का भी अनन्य लाइसेंसधारी है।