17 बोनस शेयर देने का ऐलान, एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, लगातार अपर सर्किट, 1900% चढ़ गया भाव
- Bonus share- रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने हाल ही में 17:25 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। तब से लगातार इसमें अपर सर्किट लग रहा है पिछले पांच दिनों में इसमें 23% तक की तेजी आई है

Energy Stock: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक उजास एनर्जी लिमिटेड के शेयर (Ujaas Energy Ltd) लगातार चर्चा में हैं। कंपने के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज मंगलवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा और यह 496.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। दरअसल, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने हाल ही में 17:25 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। तब से लगातार इसमें अपर सर्किट लग रहा है पिछले पांच दिनों में इसमें 23% तक की तेजी आई है। बता दें कि उजास एनर्जी के शेयर ने अपने निवेशकों को चौंका देने वाला मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर ने 1900 प्रतिशत की जोरदार रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 25 रुपये थी।
19 अप्रैल को हुई थी बैठक
कंपनी द्वारा 19 अप्रैल को एक्सचेंजों को बताया गया है कि उजास एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने 17:25 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को प्रत्येक 25 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के बदले 17 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मिलेंगे। यह इश्यू प्रमोटरों को छोड़कर पब्लिक शेयरहोल्डर्स पर लागू होता है।
कंपनी का क्या है कारोबार
1999 में स्थापित उजास एनर्जी भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर में शुरुआती प्रवेशकों में से एक है। कंपनी का सोलर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) में मजबूत पकड़ है और यह अपने प्रसिद्ध “उजास” ब्रांड के तहत एंड-टू-एंड रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस भी प्रोवाइड करती है। लगभग 14 मेगावाट की स्थापित क्षमता और 235 मेगावाट से अधिक विकसित सोलर एनर्जी प्लांट्स के साथ, उजास उजास पार्क, उजास माई साइट और उजास होम जैसे प्लेटफार्मों के जरिए से ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। अपने मुख्य सौर परिचालन के अलावा, कंपनी ट्रांसफॉर्मर भी बनाती है और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में विविधता लाकर अपना खुद का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ई-स्पा लॉन्च किया है।