मुकेश अंबानी की कंपनी का कम हुआ घाटा, शेयर खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, ₹19 पर आया दाम
- मार्च तिमाही में कपड़ा बनाने वाली कंपनी का घाटा कम हुआ है। कंपनी का समेकित कुल घाटा Q4FY25 में घटकर ₹74.47 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसका घाटा ₹272.99 करोड़ और साल-दर-साल आधार पर ₹215.93 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।

Penny stock- शेयर बाजार में तेजी के बीच आज मंगलवार को कारोबार के दौरान आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर (Alok Industries Ltd) फोकस में हैं। मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी के शेयर में आज 16% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर इंट्रा डे में 19.50 रुपये के हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, मार्च तिमाही में कपड़ा बनाने वाली कंपनी का घाटा कम हुआ है। आलोक इंडस्ट्रीज का समेकित कुल घाटा Q4FY25 में घटकर ₹74.47 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसका घाटा ₹272.99 करोड़ और साल-दर-साल आधार पर ₹215.93 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।
क्या है डिटेल
आलोक इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़ा है। Q4FY25 के लिए कंपनी का समेकित राजस्व ₹952.96 करोड़ रहा, जो Q4FY24 के ₹1,469.31 करोड़ के राजस्व से 35 प्रतिशत कम था, लेकिन Q3FY25 के ₹863.86 करोड़ से 10.3 प्रतिशत अधिक था। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज ₹16.47 के पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹17.36 पर खुले और 18.4 प्रतिशत बढ़कर ₹19.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। इसके साथ ही, अप्रैल में अब तक शेयर में 25 प्रतिशत की उछाल आई है। पिछले सात महीनों में शेयर में लगातार गिरावट देखी गई थी। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत हाल ही में इस साल 7 अप्रैल को ₹13.90 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई।
मुकेश अंबानी का है स्टेक
बता दें कि 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहण किया था। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है। बाकी 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है।