Mukesh ambani led alok industries share surges 18 percent today price 19 rupees मुकेश अंबानी की कंपनी का कम हुआ घाटा, शेयर खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, ₹19 पर आया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani led alok industries share surges 18 percent today price 19 rupees

मुकेश अंबानी की कंपनी का कम हुआ घाटा, शेयर खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, ₹19 पर आया दाम

  • मार्च तिमाही में कपड़ा बनाने वाली कंपनी का घाटा कम हुआ है। कंपनी का समेकित कुल घाटा Q4FY25 में घटकर ₹74.47 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसका घाटा ₹272.99 करोड़ और साल-दर-साल आधार पर ₹215.93 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी की कंपनी का कम हुआ घाटा, शेयर खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, ₹19 पर आया दाम

Penny stock- शेयर बाजार में तेजी के बीच आज मंगलवार को कारोबार के दौरान आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर (Alok Industries Ltd) फोकस में हैं। मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी के शेयर में आज 16% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर इंट्रा डे में 19.50 रुपये के हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, मार्च तिमाही में कपड़ा बनाने वाली कंपनी का घाटा कम हुआ है। आलोक इंडस्ट्रीज का समेकित कुल घाटा Q4FY25 में घटकर ₹74.47 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसका घाटा ₹272.99 करोड़ और साल-दर-साल आधार पर ₹215.93 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।

क्या है डिटेल

आलोक इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़ा है। Q4FY25 के लिए कंपनी का समेकित राजस्व ₹952.96 करोड़ रहा, जो Q4FY24 के ₹1,469.31 करोड़ के राजस्व से 35 प्रतिशत कम था, लेकिन Q3FY25 के ₹863.86 करोड़ से 10.3 प्रतिशत अधिक था। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज ₹16.47 के पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹17.36 पर खुले और 18.4 प्रतिशत बढ़कर ₹19.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। इसके साथ ही, अप्रैल में अब तक शेयर में 25 प्रतिशत की उछाल आई है। पिछले सात महीनों में शेयर में लगातार गिरावट देखी गई थी। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत हाल ही में इस साल 7 अप्रैल को ₹13.90 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:पहली बार बोनस शेयर दे रही कंपनी, 2 पर 3 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट नजदीक, ₹13 है भाव
ये भी पढ़ें:सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, आपके शहर में क्या है रेट

मुकेश अंबानी का है स्टेक

बता दें कि 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहण किया था। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है। बाकी 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।