भतीजे के साथ फरार हो गई पत्नी, थाने में शिकायत लेकर पहुंचा पति; फोन पर धमकाने का भी आरोप
- जब महिला का पति घर पर नहीं था। उसी समय उक्त दोनों अभियुक्त उसके घर पहुंचे और महिला को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। उक्त सारी घटना को महिला की बेटी ने देखा और उसने अपने पापा के घर पहुंचने पर इसके बारे में बताया।

बिहार में एक युवक थाने में अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा। युवक की शिकायत थी कि उसकी पत्नी, भतीजे के संग फरार हो गई है। हैरान कर देने वाला यह मामला वैशाली जिले का है। आरोप है कि यहां एक महिला अपने ही भतीजे के साथ बीते दिनों फरार हो गई। इस घटना ने चाची-भतीजे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। महिला दो बच्चे की मां है, जबकि भतीजा अविवाहित है।
इस संबंध में महिला के पति वैद्यनाथन सहनी ने आवेदन देकर वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार युवक की पत्नी अपने पड़ोस के भतीजे के साथ फरार हो गई है। युवक का आरोप है कि भतीजा उनकी बीवी को भगा कर ले गया है। एफआईआर में दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
जब महिला का पति घर पर नहीं था। उसी समय उक्त दोनों अभियुक्त उसके घर पहुंचे और महिला को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। उक्त सारी घटना को महिला की बेटी ने देखा और उसने अपने पापा के घर पहुंचने पर इसके बारे में बताया। पति का कहना है कि घटना के दो दिन बाद उन्हें फोन पर धमकी भी दी गई कि तुम्हारे पत्नी से देह व्यापार करा कर पैसा कमाना है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है, फरार महिला को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा और छापेमारी की जा रही है।