Enhanced Security Measures at Tourist Sites in Bhagalpur and Banka Following Terror Attack पहलगाम की घटना के बाद भागलपुर-बांका में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा कड़ी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEnhanced Security Measures at Tourist Sites in Bhagalpur and Banka Following Terror Attack

पहलगाम की घटना के बाद भागलपुर-बांका में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा कड़ी

- हिन्दुस्तान ने देर रात तीनों पर्यटक स्थल पर सुरक्षा की पड़ताल की - अजगैवीनाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम की घटना के बाद भागलपुर-बांका में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा कड़ी

भागलपुर/बांका, हिटी। पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को देख भागलपुर और बांका में प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर और कहलगांव स्थित विक्रमशिला पुरावशेष स्थल के पास की सुरक्षा पुख्ता की गई है। उधर, बांका में मंदार में तैनात पुलिस पिकेट को अलर्ट किया गया है। साथ ही ओढ़नी डैम के पास नये पुलिस पिकेट का प्रस्ताव दिया गया है। यहां डायल 112 की गाड़ियां हमेशा राउंड कर रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने तीनों स्थलों की देर रात पड़ताल की तो मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी पाया। अजगैवीनाथ मंदिर एक हवलदार दो जवान के भरोसे

विश्व प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक हवलदार एवं दो जवान के भरोसे है। रात 10:10 बजे मंदिर परिसर में कुछ कांवरिया वेष में कई लोग चहलकदमी करते नजर आए। मंदिर के ऊपर रायफल लिए एक जवान तैनात दिखा। मंदिर में मिले हवलदार रविश कुमार सिंह ने बताया कि यहां दो अतिरिक्त जवान की तैनाती है। एक जवान छुट्टी पर है। जरूरत पड़ने पर थाना से पदाधिकारी एवं जवान को बुला लिया जाता है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर के पास पुलिस बल की तैनाती है। गश्त निरंतर हो रही है।

विक्रमशिला पुरावशेष की रक्षा को 16 गार्ड प्रतिनियुक्त

कहलगांव प्रखंड के अंतीचक पंचायत स्थित ऐतिहासिक प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय पुरावशेष की सुरक्षा में 16 गार्ड की ड्यूटी तीन शिफ्ट में है। यहां प्रतिदिन करीब 250 देशी पर्यटक आते हैं। एएसआई के संरक्षक गौतम कुणाल ने बताया कि मुख्य गेट, संग्रहालय, और मुख्य स्तूप आदि जगहों पर 16 गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है। विशेष परिस्थिति में अंतीचक थाना को भी बुलाना पड़ता है। पूर्व में थाना विक्रमशिला धरोहर के मुख्य गेट से महज 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित था। वर्तमान में थाना शिफ्ट होकर करीब 2 किलोमीटर दूर चला गया है।

बांका में ओढ़नी डैम के पास पुलिस पिकेट का प्रस्ताव

बांका जिले के दोनों प्रमुख पर्यटन स्थल मंदार पर्वत और ओढ़नी डैम की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय अधिकारियों ने मिलकर दोनों स्थलों पर सतर्कता बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंदार पर्वत के समीप पहले से ही एक पुलिस पिकेट स्थापित है। जहां 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं। बांका एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने ओढनी डैम पर एक पुलिस पिकेट स्थापित करने के लिए राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावे ओढनी डैम पर 24 घंटे चौकीदार को तैनात किया गया है। बांका पुलिस रोजाना ओढनी डैम पर लगातार गश्त भी करती है। पुलिस के डायल 112 वाहन भी लगातार इस क्षेत्र में भ्रमणशील रहती है।

कोट ...

मंदार में पुलिस पिकेट है जबकि ओढनी में पुलिस पिकेट की स्थापना के लिए प्रक्रिया जारी है। जल्द ही ओढनी डैम पर एक पुलिस पिकेट की स्थापना की जाएगी।

- उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बांका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।