apako jinda chhod rahe jakar sarkar ko batana kya hua terrorists told eshanya after the pahalgam attack आपको जिंदा छोड़ रहे.. जाकर सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़apako jinda chhod rahe jakar sarkar ko batana kya hua terrorists told eshanya after the pahalgam attack

आपको जिंदा छोड़ रहे.. जाकर सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी

  • शुभम को गोली मारने के बाद आतंकियों ने एशान्या से कहा, हम आपको जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि जाकर आप अपनी सरकार को बताएं कि आपके साथ क्या हुआ है। शुभम को सिर पर गोली मारी गई। सौरभ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से प्रार्थना करते हैं कि भाई का शव जल्द से जल्द घर भेज दिया जाए।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरWed, 23 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
आपको जिंदा छोड़ रहे.. जाकर सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी

पहलगाम में पर्यटकों को नाम पूछ कर ही गोली नहीं मारी गई बल्कि महिलाओं को जिंदा छोड़ने के पीछे की घृणित मानसिकता भी जाहिर की गई। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि भाभी एशान्या ने बिलख-बिलख कर वहां का घटनाक्रम बताया। एशान्या ने सौरभ को बताया कि आतंकी कह रहे थे कि कलमा पढ़ो तो गोली नहीं मारेंगे। शुभम को गोली मारने के बाद आतंकियों ने एशान्या से कहा, हम आपको जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि जाकर आप अपनी सरकार को बताएं कि आपके साथ क्या हुआ है। उसके बाद आतंकी भागे और भगदड़ मच गई। शुभम को सिर पर गोली मारी गई। सौरभ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से प्रार्थना करते हैं कि भाई का शव जल्द से जल्द घर भेज दिया जाए। औपचारिकताओं में विलंब न किया जाए। उन्होंने बताया कि भाई भाभी इससे पहले एक फॉरेन ट्रिप पर जा चुके थे। पहली बार वे फेमिली ट्रिप पर निकले थे।

भाई का खून भाभी पर गिरा

सौरभ ने बताया कि पहलगाम में जब आतंकियों ने शुभम भइया को गोली मारी, भाभी बिलकुल करीब थीं। गोली लगते ही भाई के सिर से खून का फव्वारा फूटा जो भाभी पर पड़ा। यहां से उनकी स्थिति की बस कल्पना की जा सकती है। दुनिया की इस सबसे बड़ी विपदा को झोलते हुए भी भाभी एशान्या ने वहां का घटनाक्रम किसी तरह बताया।

ये भी पढ़ें:कश्‍मीर पर्यटन कर करें बहिष्‍कार, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के राजा भैया

शुभम को घुटने पर बैठाकर कनपटी पर गोली मारी

आतंकी हमले में चकेरी के श्याम नगर निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम को गोली से उड़ा दिया और उनकी पत्नी को छोड़ दिया। उन्हें घुटने पर बैठाकर कनपटी पर गोली मारी गई। वह पत्नी, पिता समेत 11 रिश्तेदारों संग कश्मीर घूमने गए थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। शुभम की ससुराल फतेहपुर के खागा में है। वहां मौजूद अखिलेश पांडेय ने बताया कि चचेरे भाई राजेश की बेटी एशान्या की शादी शुभम से हुई थी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमला: कलावा देखा, नाम पूछा..शुभम सुनते ही कत्ल; पत्‍नी ने सुनाई आपबीती

12 फरवरी को शादी के बाद से ही परिवार बना रहा था घूमने का प्राेग्राम

12 फरवरी को विवाह के बाद से परिवार घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहा था। अंतत: 17 अप्रैल को कश्मीर जाने का कार्यक्रम बना। जहां मंगलवार को आतंकियों की गोलीबारी में दामाद शुभम की मौत हो गई है। मूल रूप से महाराजपुर के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी सीमेंट व्यापारी हैं। पत्नी सीमा, 31 वर्षीय बेटे शुभम और पुत्रवधू एशान्या के साथ श्याम नगर में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि शुभम पूरे परिवार संग कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वे लोग पहलगाम में थे। शुभम पत्नी एशान्या संग पहाड़ पर घुड़सवारी करने गए थे। तभी हमला हो गया।