Pahalgam terror attack Trump will talk to PM Modi soon said People of India you have full support भारत के लोगों, तुम्हें अमेरिका का पूरा समर्थन है; जल्द ही पीएम मोदी से बात करेंगे ट्रंप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam terror attack Trump will talk to PM Modi soon said People of India you have full support

भारत के लोगों, तुम्हें अमेरिका का पूरा समर्थन है; जल्द ही पीएम मोदी से बात करेंगे ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनWed, 23 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
भारत के लोगों, तुम्हें अमेरिका का पूरा समर्थन है; जल्द ही पीएम मोदी से बात करेंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी। ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानकारी दी है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें अवगत करा रहे हैं। हमें पता चला है कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर हुए एक क्रूर आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘‘अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे।’’

ट्रंप ने कश्मीर में हमले पर शोक जताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को ‘‘हमारा पूरा समर्थन’’ है। ट्रंप ने ‘‘ट्रुथ सोशल’’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।’’

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर मंगलवार अपराह्न हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं। वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें:कश्मीर को कहा गले की नस, हिंदुओं के खिलाफ उकसाया; मुनीर के इशारे पर लाल हुई घाटी
ये भी पढ़ें:जिंदा छोड़ रहे..सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर एक्टिव हुई पाकिस्तानी सेना! कई उड़ानें कैप्चर

वेंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।’’

एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला’’ बताया।

(इनपुट एजेंसी)