Father Filed Complaint Against Himself After Daughter Died in Road Accident in Gujarat बेटी की सड़क हादसे में मौत, पिता ने अपने खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत; क्या है मामला?, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Father Filed Complaint Against Himself After Daughter Died in Road Accident in Gujarat

बेटी की सड़क हादसे में मौत, पिता ने अपने खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत; क्या है मामला?

  • हादसा रविवार सुबह हुआ था जबकि शख्स ने शिकायत सोमवार को दर्ज कराई। इस मामले में शिकायत करने वाला, विटनेस और आरोपी खुद पिता ही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादWed, 23 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की सड़क हादसे में मौत, पिता ने अपने खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत; क्या है मामला?

गुजरात से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में बेटी की मौत हो जाने पर पिता ने अपने खिलाफ ही पुलिस में शिकायत कर दी है। हादसा रविवार सुबह हुआ था जबकि शख्स ने शिकायत सोमवार को दर्ज कराई। इस मामले में शिकायत करने वाला, विटनेस और आरोपी खुद पिता ही है। शख्स की पहचान 34 साल के पप्पू योगी के तौर पर हुई है। वह राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ के भरतसिंहजीका घोड़ा गांव का किसान है। घटवा उस वक्त हुई जब वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मुंबई से अपने पैतृक गांव जा रहे थे। 14 साल थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने शिकायत प्रांतिज पुलिस में दर्ज कराई है। इसमें पप्पू योगी ने कहा कि "रविवार को करीब 1:30 बजे, जब मैं प्रांतिज टोल प्लाजा के पास गाड़ी चला रहा था, तो सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट की वजह से मेरी आंखें चौंधिया गईं। मैंने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। पप्पू के साथ इस दौरान उनकी पत्नी कांता, 13 साल की बेटी पूजा, 8 साल की बेटी प्रियंका, 10 साल का बेटा सुमित और उनका साला लडुनाछ भी था। इसके अलावा उनके एक रिश्तेदार की बेटी मीरा भी थी जिसकी उम्र 14 साल थी। इस हादसे में प्रिंयंका को सिर में गहरी चोट आई थी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पप्पू ने खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आगे बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को फोन किया। घायलों को प्रांतिज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कुछ को बाद में अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिवार को सौंप दिया गया। शख्स ने कहा, मैं गाड़ी चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे दुर्घटना हुई। इसलिए मैं अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। प्रांतिज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाकर मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत आगे की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।