दीपिका कक्कड़-शोएब आतंकी हमले से एक दिन पहले पहलगाम में मना रहे थे छुट्टियां, कहा-हम सेफ हैं
- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से एक दिन पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रूहान के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे। एक्टर ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेटे रूहान के साथ पहलगाम घाटी में छुट्टियां मना रहे थे। दोनों पिछले कुछ दिनों से अपने कश्मीर ट्रिप से लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे थे। लेकिन गनीमत रही कि हमले के दिन की सुबह ही दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। शोएब ने अपने फैंस को सुरक्षित होने की जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया कि वो हमले से ठीक एक दिन पहले पहलगाम में थे। फिलहाल, एक्टर्स अपने बेटे के साथ दिल्ली में सुरक्षित हैं।
शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपडेट शेयर करते हुए कहा, "हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।"
बता दें, मंगलवार दोपहर कश्मीर की पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 27 टूरिस्ट के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने ली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में धर्म पूछकर गोलियां मारी गई। सोशल मीडिया पर इस हमले की तस्वीरें, वीडियोज वायरल हो रही हैं जो दयनीय हैं।
इस हमले की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया। साथ ही आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही रोककर तय समय से पहले भारत लौट सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।