Meerut s Ideal Park Competition Launched by Energy Minister Dr Somendra Tomar श्रमदान से आदर्श पार्क प्रतियोगिता का शुभारंभ, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut s Ideal Park Competition Launched by Energy Minister Dr Somendra Tomar

श्रमदान से आदर्श पार्क प्रतियोगिता का शुभारंभ

Meerut News - मेरठ में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने टैगोर पार्क में श्रमदान से आदर्श पार्क प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मुहीम का पहला चरण मेरठ दक्षिण विधानसभा में है। इच्छुक व्यक्ति 30 अप्रैल तक फोटो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रमदान से आदर्श पार्क प्रतियोगिता का शुभारंभ

मेरठ। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने टैगोर पार्क में श्रमदान से आदर्श पार्क प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि मेरठ को गार्डन सिटी बनाने की इस मुहीम के पहले चरण में मेरठ दक्षिण विधानसभा को लिया गया है। इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं 30 अप्रैल तक अपने नजदीकी पार्क के अंदर व बाहर के दो फोटो 9411906250 पर भेजकर पंजीयन करा सकते हैं। तीन माह सुधार के बाद पुन: दो फोटो भेजने होंगे। मुख्य अतिथि डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उत्कृष्ट पार्कों को नगर निगम, एमडीए, आवास विकास एवं लीड बैंक आदि से सुविधाएं दिलाई जाएंगी। वंचितों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु डा.भावना शर्मा एवं प्रतिभा अग्रवाल को सम्मानित किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का भी अभिनंदन किया गया। पृथ्वी को बचाने हेतु अधिकाधिक पेड़ लगाने, उन्हें बचाने, पानी, बिजली का अपव्यय घटाने एवं आसपास को स्वच्छ रखने की शपथ ली। अध्यक्षता नवीन चंद्र अग्रवाल एवं संचालन हरि विश्नोई ने किया। ललित मोरल, राजू रसराज, निर्वाचन रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, संजीव खन्ना, वीपी शर्मा, आभा बिश्नोई, गार्गी श्रीवास्तव, बीबी शर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।