बिजली के पोल की मरम्मत पालिका की तरफ हो होगी
Pilibhit News - मीना बाजार के ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति शुरू हो गई है। नगर पालिका बिजली के क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत भी करेगी। जलकल विभाग के साथ वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। जलापूर्ति तीन दिन बाद सुचारू हुई थी।...

मीना बाजार के ओवरहेड टैंक से 2200 लीटर प्रति मिनट(एलपीएम) से शहर के बाधित चल रहे मोहल्लों में जलापूर्ति शुरू होने के बाद अब बिजली के क्षतिग्रस्त हो रहे पोल की मरम्मत का काम भी नगर पालिका कराएगी। इसके लिए एसडीओ से जलकल विभाग की वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है। स्टेशन रोड पर मीना बाजार के सामने पालिका की जलापूर्ति लाइन डैमेज होने के बाद मरम्मत कार्य में तीन दिन लगे थे। इसक बाद पानी की आपूर्ति तीन दिनों बाद सुचारू हो गई। पर संबंधित स्थान पर तीन तरफ क्लैंप लगा कर 11 हजार लाइन वाला विद्युत पोल अभी मरम्मत मांग रहा है। बिजली विभाग से हुई वार्ता के बाद तय हुआ है कि नगर पालिका पोल का आरसीसी बेस बना कर इसकी मरम्मत कराएगी। जिससे विद्युतापूर्ति में कहीं कोई व्यवधान न आए। नगर पालिका के जल कल विभाग के तारिक हसन खां ने बताया कि पालिका की तरफ से इसका निर्माण व मरम्मत दो दिनों में करा देंगे। फिलहाल जलापूर्ति सुचारू करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।