संपति के बंटवारे को लेकर मारपीट,चार लोग घायल
Pilibhit News - गजरौला थाना क्षेत्र के शेरगंज खुर्द में गंगादीन ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस को तहरीर दी। उसके भाई सोमपाल और बहन गीता देवी ने संपत्ति के विवाद में गंगादीन पर हमला किया। सोमपाल ने बंके से हमला किया, जिससे...

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शेरगंज खुर्द निवासी गंगादीन पुत्र मैकूलाल ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके सगे भाई सोमपाल पुत्र मैकूलाल व गीता देवी पत्नी सोमपाल से आपस में संपति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण वह लोग उससे रंजिश मानते हैं। उपरोक्त सोमपाल व उसकी पत्नी गीता देवी झगड़ालू किस्म के लोग हैं। पांच नवंबर को दोपहर ढाई बजे सोमपाल अपने हाथ में बंका लेकर व गीता देवी पत्नी सोमपाल अपने हाथ में लाठी लेकर उसके घर में गाली गलौच करते हुए घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसको बचाने आए लेखराज, रवि व उसकी माता रामकली को भी उपरोक्त लोगों ने मारापीटा। सोमपाल ने रवि व लेखराज के ऊपर बंके से प्रहार कर दिया। जिससे रवि व लेखराज,रामकली घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर आस-पड़ोस के काफी लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोर्ट के आदेश पर गजरौला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।