गांजा और 13.46 लाख रुपये संग तीन तस्कर गिरफ्तार
Prayagraj News - जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज किया है। हंडिया पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 25.900 किलो गांजा और 13.44 लाख रुपये बरामद हुए। तस्करों ने मिर्जापुर जिले से...

जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। हंडिया पुलिस ने मंगलवार की देर रात बरौत पुलिया के समीप तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 25.900 किलो गांजा और 13.44 लाख रुपये बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस लाइन सभागार में डीसीसी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार को तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हंडिया पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे बरौत से माधोपुर जाने वाली नहर के पास आरोपी तस्कर गोविंदा हरिजन निवासी बलापुर इमामगंज हंडिया, जीतबहादुर उर्फ अजीत भुजवाल निवासी धोबहा रोड बरौत हंडिया व पंकज जायसवाल निवासी टेला रोड बरौत हंडिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 25 किलो 900 ग्राम गांजा और गांजा बेचकर प्राप्त 13 लाख 46 हजार 880 रुपये बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में मिर्जापुर जिले के मड़िहान निवासी विकास सिंह से सस्ते दाम में गांजा खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर प्रयागराज में सप्लाई करने की जानकारी दी है। आरोपी पंकज के भाई की टेला रोड में लाइसेंसी भांग की दुकान से भी गांजा की बिक्री की जाती थी। पंकज जायसवाल व जीतबहादुर पर पहले से हंडिया थाने में अवैध तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं और दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर अवैध तस्करी में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता रही हैं, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आबकारी विभाग के साथ मिलकर लाइसेंसी भांग की दुकानों का भी जांच अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।