इंटर कॉलेजों में प्रार्थना सभा में शिक्षक बताएंगे यातायात के नियम
Badaun News - बदायूं में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे प्रार्थना सभा...

बदायूं, संवाददाता। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं के लिए जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीआईओएस ने कहा है कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।
लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम जागरूकता कार्यक्रम भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने का निर्णय लिया है। डीआईओएस ने जिले की 305 शासकीय, शासकीय एवं वित्तविहीन कॉलेज के प्रधानाचार्यों के लिए फरमान जारी कर दिया है। डीआईओएस ने इन कॉलेज के प्रधानाचार्यों से कहा है कि प्रार्थना सभा में के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए यातायात नियमों के बारे में बताएं और उन्हें पालन करने को प्रेरित करें। छात्र-छात्राओं से कहें कि वह स्वयं तो यातायात के नियमों का पालन करेंगे ही साथ ही अपने घर जाकर माता-पिता एवं भाई-बहन को भी यातायात नियमों के बारे में बतायें। यातायात नियमों का पालन करके आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।
दीवारों पर करायें पेंटिंग
डीआईओएस ने एक आदेश के क्रम में कहा है कि कॉलेज में मुख्य स्थान पर यातायात नियमों का पालन करने एवं क्या करें क्या न करें से संबंधित वॉल पेंटिंग करायें। वॉल पेंटिंग ऐसे स्थान पर कराई जाए जिस जहां पर सीधे छात्र-छात्राओं की नजर पड़े।
डेढ़ लाख छात्र पंजीकृत
जिले में शासकीय कॉलेज की संख्या 39 है और अशासकीय कॉलेज 41 एवं वित्तविहीन 225 हैं। इन कॉलेज में कक्षा छह से लेकर नौ तक के करीब डेढ़ लाख छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इन छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी भी रखनी है।
शासकीय, शासकीय एवं वित्तविहीन कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। प्रार्थना सभा में शिक्षक छात्र-छात्राओं को बताएं कि खुद तो यातायात के नियमों का पालन करें ही साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। अपने घर के सदस्यों से भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहें।
डॉ. प्रवेश कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।