Union Calls for Restrictions on E-Rickshaw Registrations in Rampur ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर लगे रोक लगाने की मांग, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsUnion Calls for Restrictions on E-Rickshaw Registrations in Rampur

ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर लगे रोक लगाने की मांग

- ई-रिक्शा यूनियन की बैठक आयोजित, कहा बस, बिक्रम की तर्ज पर हो परमिट तर्ज पर हो परमिट विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। रामपुर ई रिक्शा कार्यालय में ई-र

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 23 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर लगे रोक लगाने की मांग

रामपुर ई रिक्शा कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारी ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रोज दर्जनों की संख्या में रजिस्ट्रर हो रहे ई-रिक्शा पर चिंता व्यक्ति की गई। यूनियन ने ज्यादा ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के संरक्षक और सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा ने कहा कि ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर अंकुश लगना जरूरी है। मार्केट में कई तरह के ई-रिक्शा के ऑफिस खुल गए हैं। जिस तरह से गली मोहल्ले में परचून की दुकान हुआ करती है। इसी तरह ई रिक्शा के जगह-जगह शोरूम खुल गए हैं। कोई भी व्यक्ति पांच हजार से ₹10000 देकर ई रिक्शा ले रहा है। लोग ई-रिक्शा को लेकर ठेके पर चलवा रहे हैं। जो व्यक्ति ई रिक्शा को ठेका पर लेकर चलाता है, उसका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं है। बताया कि यूनियन में मात्र 150 रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। जबकि रोड पर हजारों के तादाद में चल रहे हैं। कहा कि जिस तरह से सवारी वाले विक्रम, बस के परमिट हैं, उसी की तर्ज पर ई रिक्शा का भी एक लिमिट हो। जो बाहर से व्यक्ति आए हैं, उनका पूरी तरह से वेरिफिकेशन करके तब उनको रिक्शा दिया जाए। कहा कि अगर जल्द ही इन इन एजेंसियों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो यूनियन आरटीओ ऑफिस का घेराव व प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष सोन, कोषाध्यक्ष बिलाल, संजय, मुकेश, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।