Police Investigate Allegations Against BSA DC Accused of Demanding 1 5 Million बेसिक विभाग के डीसी के मोबाइल का डाटा रिकवर, जांच शुरू , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Investigate Allegations Against BSA DC Accused of Demanding 1 5 Million

बेसिक विभाग के डीसी के मोबाइल का डाटा रिकवर, जांच शुरू

Muzaffar-nagar News - बेसिक विभाग के डीसी के मोबाइल का डाटा रिकवर, जांच शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
बेसिक विभाग के डीसी के मोबाइल का डाटा रिकवर, जांच शुरू

बीएसए पर पैसे मांगने के आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीसी व उसके परिवार व परिचितों की मोबाइल की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने डीसी के मोबाइल का डाटा रिकवर करा लिया है। उसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की जाच शुरू कर दी है। बुधवार को डीसी को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात डीसी विकास त्यागी निवासी इंद्रा कालोनी 18 अप्रैल की रात घर से बीएसए के आवास पर जाने केलिए निकले थे। उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। परिजनों ने काफी तलाश करने के पश्चात थाना सिविल लाइन में डीसी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। सोमवार को नशे की हालत में डीसी अपने घर पर पहंुचा। उसने बीएसए पर 15 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया। आरोप था कि इसी अवसाद में वह अपने घर से कपडे व खर्च के पैसे लेकर आत्महत्या के इरादे से निकल गया था। उसने पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के लिए मोबाइल महावीर चौक के पास से फेंक दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस जल्द ही डीसी से पूछताछ करेगी। वही डीसी के मोबाइल का डाटा पुलिस ने रिकवर कर लिया। उसने फोन पर किस किस से बात की,सबके मोबाइल नम्बरों की जांच पुलिस करेगी। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि डीसी व उसके नम्बर पर कॉल करने वाले सभी लोगों के मोबाइल की जांच की जाएगी। वही डीसी व उसकी पत्नी के बैंक खाते की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।