पहलगाम की आतंकी हिंसा की वकीलों ने की भर्त्सना
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहलगाम में सैलानियों को धर्म पूछकर गोली मारने की आतंकवादी घटना की घोर निंदा की। शोक सभा में कई वकीलों ने इस अमानवीय कृत्य पर शोक व्यक्त किया और इसे बेहद चिंताजनक...
प्रयागराज, विधि संवाददाता। पहलगाम में विचलित करने वाली धर्म आधारित अमानवीय आतंकवादी घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर सॉलिसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह सहित केंद्र सरकार के वकीलों ने शोक व्यक्त किया है। डिप्टी सालिसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पहलगाम में धर्म पूछकर सैलानियों को गोली मारने की आतंकी कार्रवाई की घोर निन्दा भी की गई। शोक सभा में अगम नारायण राय, मृत्युंजय तिवारी, अनिल पाण्डेय, सभाजीत सिंह, कृष्ण जी शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, संजय यादव, पीयूष त्रिपाठी, कुंवर बालमुकुंद सिंह, ईशान शिशु, आरपी मौर्य, राम प्रकाश सिंह, योगेंद्र पांडेय, आरसी शुक्ल, एनके चटर्जी, आरसी वर्मा, शिवकुमार साहू, सुमित केसरवानी, बीडी निषाद आदि शामिल रहे। प्रयागराज अधिवक्ता संघ, आदर्श अधिवक्ता संघ, प्रबुद्ध अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीपी शुक्ल, मनोज मिश्र, इंडियन लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, सचिव जेबी सिंह, उपाध्यक्ष भानु देव पांडेय, आरपी तिवारी, मनोज निगम, दिनेश कुमार मिश्र आदि ने भी उक्त आतंकी घटना की निंदा करते हुए शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।