कंगना के केस में सुनवाई आज
Agra News - भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक अदालत में सुनवाई होगी। उनके अधिवक्ताओं ने बहस सुनाने के लिए समय मांगा था। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था,...

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई होगी। कंगना की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं स्थानीय अधिवक्ता बहस कर सकते हैं। वहीं कंगना की ओर से अधिवक्ताओं ने अदालत में लिखित बहस दाखिल कर बहस सुनाने के लिए समय मांगा था। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया गया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो उनके और लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।