Mahatma Gandhi Central University Celebrates Earth Day with One Tree for Mother Initiative पृथ्वी को हरा भरा रखना है आवश्यक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMahatma Gandhi Central University Celebrates Earth Day with One Tree for Mother Initiative

पृथ्वी को हरा भरा रखना है आवश्यक

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने पृथ्वी के संरक्षण और हरित जीवन के लिए भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी को हरा भरा रखना है आवश्यक

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केन्द्रीय वश्विवद्यिालय में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत वश्वि पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि पृथ्वी मानव को जीवन प्रदान करने का एक उत्तम ग्रह है। इसलिए पृथ्वी को पुनः एक हरा भरा तथा सुगम जीवन योग्य ग्रह बनाने का संकल्प भारत सरकार द्वारा लिया गया। भारत सरकार की प्रत्येक नीतियों का अनुपालन महात्मा गांधी केन्द्रीय वश्विवद्यिालय बड़ी सक्रियता से करता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केन्द्रीय वश्विवद्यिालय में भारत सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' की इकाई स्थापित है। जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी अनेक गतिविधियों का क्रियान्वयन निरन्तर किया जाता है।

इस अवसर पर गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो प्रसून दत्त सिंह, जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ श्याम नंदन, 'एक पेड़ मां के नाम' के नोडल ऑफिसर डॉ बबलू पाल, हन्दिी विभाग के सहायक आचार्य डॉ गोविंद प्रसाद वर्मा, समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ अनुपम कुमार वर्मा, डॉ अरुण दुबे अतिथि प्रवक्ता समाज कार्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य राम लाल बगाड़िया आदि अनेक शक्षिक तथा वश्विवद्यिालय के अनेक विभागों के वद्यिार्थी तथा शोधार्थी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।