डायट में महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
Agra News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षुओं ने संविधान के आधार पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्राचार्य ने प्रतिभागिता को सराहा और कहा कि इससे भविष्य में...

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने संविधान के आलोक में महिला सशक्तिकरण शीर्षक पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को 15 दिवसीय संविधान उत्सव में निरंतर प्रतिभागिता बनाए रखने और सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षुओं की प्रतिभागिता आपको अच्छा भावी शिक्षक बनने में अहम भूमिका निभाएगी। सेमिनार में कुल 15 महिला और पुरुष प्रशिक्षुओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर आंकड़ों सहित सदन को अपने विचारों से प्रभावित किया। डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि महिलाओं के अधिकार एवं उनके सशक्तिकरण पर प्रभावी कानून बनाए गए। सेमिनार में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता कल्पना सिन्हा और रंजना पांडेय ने निभाई। सेमिनार में डीएलएड बैच 2024 की अंकिता ने प्रथम, भावना ने द्वितीय तथा फैजान शाबीर और प्रीतम सिंह चाहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन प्रवक्ता लक्ष्मी शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, संजीव कुमार सत्यार्थी, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, हिमांशु सिंह, अबु मुहम्मद, आसिफ, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. डी.के.गुप्ता, उमाशंकर दीक्षित, आकांक्षा लवानिया, गौरव भार्गव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।