New Sewage Treatment Plant to Clean Gomti River Water in Lucknow लखनऊ से निर्मल होकर बाराबंकी सुलतानपुर जाएगी गोमती की धारा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Sewage Treatment Plant to Clean Gomti River Water in Lucknow

लखनऊ से निर्मल होकर बाराबंकी सुलतानपुर जाएगी गोमती की धारा

Lucknow News - गोमती नदी का पानी लखनऊ से बाराबंकी, सुलतानपुर और अयोध्या की ओर साफ होगा। 120 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 15 दिनों में पूरी क्षमता पर कार्य करेगा। यह प्लांट हैदर कैनाल से गंदा पानी गोमती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से निर्मल होकर बाराबंकी सुलतानपुर जाएगी गोमती की धारा

गोमती की धारा लखनऊ से निर्मल होकर आगे बाराबंकी, सुलतानपुर और अयोध्या की ओर जाएगी। हैदर कैनाल पर 120 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 15 दिनों में अपनी पूरी क्षमता पर कार्य करने लगेगा। साथ ही एक दूसरे 100 एमएलडी एसपीएस से इसका पानी पूरी तरह साफ हो जाएगा। बुधवार को डीएम विशाख जी ने निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि एसटीपी ने पिछले वर्ष अगस्त माह में आंशिक क्षमता यानी 80 एमएलडी जल शोधन का कार्य करना शुरू कर दिया था। जल्द ही यह पूरी क्षमता पर कार्य करने लगेगा। इससे हैदर कैनाल नाले का गंदा पानी सीधा गोमती में नहीं गिरेगा। हैदर कैनाल नाला 16 किलोमीटर लम्बा और 40 से 70 मीटर चौड़ा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान प्लांट परिसर का भ्रमण किया और सीवेज वाटर के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया के बारे में इंजीनियरों से बातचीत की। इस दौरान जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता महेश कुमार गौतम ने बताया कि हैदर कैनाल शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के कई क्षेत्रों से होकर गुजरता है। यह परियोजना गोमती नदी को स्वच्छ रखने की दशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। एसटीपी को दो चरणों में चालू किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

यूवी किरणों से साफ होगा पानी

अधिशासी अभियंता महेश गौतम ने बताया गया कि प्लांट में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है। इसमें यूवी वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम भी सम्मिलित है, जो जल को हानिकारक इकोलाई के स्तर को कम करने में प्रभावी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।