UPSC Civil Services Exam 2024 Soumya Sharma Secures 218th Rank Annapurna Mishra Achieves 994th Rank सिविल सेवा परीक्षा : सौम्य शर्मा और अन्नपूर्णा को मिली सफलता, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUPSC Civil Services Exam 2024 Soumya Sharma Secures 218th Rank Annapurna Mishra Achieves 994th Rank

सिविल सेवा परीक्षा : सौम्य शर्मा और अन्नपूर्णा को मिली सफलता

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सौम्य शर्मा ने 218वीं और अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वीं रैंक हासिल की। सौम्य ने दिल्ली में इनकम टैक्स अफसर के रूप में कार्य करते हुए अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 23 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
 सिविल सेवा परीक्षा : सौम्य शर्मा और अन्नपूर्णा को मिली सफलता

प्रतापगढ़, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में रजवाड़ों के जिले ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। दिल्ली में इनकम टैक्स अफसर के रूप में काम कर रहे सौम्य शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल की, जबकि अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वां स्थान हासिल किया। शहर से सटे रूपापुर गांव निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा के बेटे सौम्य शर्मा ने शहर के लूर्द चिल्ड्रेन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली। इंटर बिड्स पिलानी कॉलेज से बीटेक करने के बाद वह सिविल सिर्विसेज की तैयारी करने लगे। हालांकि इस बीच उनका चयन दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। नौकरी करते हुए सौम्य ने अपने दूसरे प्रयास में 218वीं रैंक हासिल की।

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है बहन

1997 में जन्मे सौम्य शर्मा के पिता कचहरी में वकालत करते हैं। जबकि बहन शिवानी शर्मा मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग में डॉक्टर हैं। छोटा भाई अंश शर्मा अभी पढ़ाई कर रहा है। सौम्य की सफलता की जानकारी होते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

अन्नपूर्णा की लगन ने दिलाई कामयाबी

प्रतापगढ़। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में बेल्हा की बेटी अन्नपूर्णा मिश्रा को उनकी लगन ने कामयाबी दिलाई। शहर के करीब जहनईपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा के पिता गुलाब मिश्र एसडीएम सदर के स्टेनो रहे हैं। उनकी माता-पिता का निधन हो चुका है। उनका इकलौता भाई आनंद मिश्र प्रयागराज कमिश्नरेट में स्टेनो है। शहर के प्रभात एकेडमी में कक्षा एक से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त करने वाली अन्नपूर्णा वर्तमान में हैदराबाद में इंटेलीजेंस विभाग में ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्हें सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 994वीं रैंक हासिल होने की जानकारी करीबियों ने दी। इसके बाद पड़ोसियों ने घर पर परिवार के लोगों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।